-: निदेशक संदेश :-

"बल बुद्धि विद्या देहु मोहि, हरहु कलेस विकार"
Welcome to स्वास्तिक एजुकेशन
तकनीकी के इस युग में दिन-प्रतिदिन बदलती हुई इस आधुनिक दुनिया में शिक्षा के माध्यम से ही सभी सुविधाओं का आनंद लिया जाना संभव है। अतः इस तकनीकी को सिखाने हेतु सर्व सुविधायुक्त शिक्षण संस्थाओं का होना अनिवार्य है। इन्हीं चर्चाओं को ध्यान में रखते हुए राजस्थान में अग्रणी “स्वास्तिक एजुकेशन” शिक्षण संस्थान तकनीक शिक्षा के साथ-साथ आवश्यक एवं वर्तमान शिक्षा सेवा का कार्य पिछले 10 वर्षों से निरंतर कर रहा है, जिसमें मुख्य रूप से विद्यार्थी के जीवन निर्माण के साथ-साथ कौशल एवं विकास की शिक्षा को भी अनुभवी शिक्षकों द्वारा प्रदान किया जा रहा है । स्वास्तिक एजुकेशन शिक्षण संस्थान एक संस्थान ही नहीं अपितु एक जन- सेवा केंद्र के रूप में अपनी सेवाएं दे रहा है जहां कम्प्यूटर संबंधी कोर्स के साथ-साथ विद्यालय, महाविद्यालय के छात्रों हेतु कोचिंग, सर्व सुविधायुक्त वातानुकूलित पुस्तकालय की सुविधा, मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय, विभागों के माध्यम से डिग्री, VOCATINAL डिप्लोमा कोर्स भी संस्थान पर करवाये जा रहे हैं। साथ ही ऑनलाइन की इस मशीनी दुनिया में सभी कार्य ई-मित्र द्वारा किए जा रहे हैं उस हेतु स्वास्तिक ई-मित्र की सुविधा भी उपलब्ध है। ऑनलाइन एजुकेशन की होड़ में स्वास्तिक – कम्प्यूटर / लैपटॉप / प्रिंटर की सेल्स-सर्विस की सुविधा भी संस्थान पर विद्यार्थी एवं आमजन के लिए उपलब्ध है। प्रतियोगिता के इस दौड़ में प्रतियोगी परिक्षाओं की तैयारी भी संस्थान पर उच्च गुणवत्तापूर्ण शिक्षण माध्यमों एवं मार्गदर्शकों द्वारा करवाई जा रही है। इन सभी सुविधाओं के लाभ हेतु आप निश्चित रूप से संस्थान पर संपर्क कर सकते हैं।
शिक्षा का कार्य एक व्यवसाय नहीं अपितु एक सेवा कार्य है। इसी वाक्यांश को सार्थक करते हुए हमने ‘’स्वास्तिक एजुकेशन’’ शिक्षा संस्थान को स्थापित किया है। वर्ष 2013 से स्थापित संस्थान की पहली शाखा उदयपुर शहर के मध्य पंचवटी में स्थापित हुई, तत्पश्चात वर्ष 2016 से दूसरी शाखा उदयपुर शहर के खेरवाड़ा तहसील में स्थापित हुई। संस्थान पर भिन्न-भिन्न संकायों को शिक्षण रूप में कराते हुए तकनीकी क्षेत्र में भी संस्थान पर कम्प्यूटर संबंधी सेल्स-सर्विस-एजुकेशन तीनों ही क्षेत्रों पर गुणवत्तापूर्ण कार्य करना प्रारंभ किया। इसी क्रम में 8 जून 2022 को संस्थान की स्वनिर्मित संस्थान भवन उदयपुर में सेक्टर-14 में नवीन शाखा के रूप स्थापित हुई । शिक्षा एवं तकनीकी में उपलब्धियों की श्रृंखला बनने का क्रम अनवरत है, इस हेतु स्वास्तिक संस्थान अपने संस्थान सदस्यों की कर्मठता, विश्वसनीयता और बहुमूल्य समय की मेहनत के परिणाम के साथ निरंतरता लेते हुए अपने कार्य के प्रति तन्मयता से नवाचारों हेतु तत्पर है। संस्थान की सेवाओं से निश्चित रूप से लाभान्वित करने हेतु आप श्री की प्रतिक्षा में….
शुभकामनाओं सहित
आपका अपना
चिरायु जोशी
(निदेशक)
स्वास्तिक संस्थान